ओली ने संगठन का चुनाव लड़ने वाले ईश्वर पोखरेल सहित उनके पैनल के सभी नेताओं का टिकट काटा

 


काठमांडू, 18 जनवरी (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी ओली ने पार्टी संगठन का चुनाव लड़ने वाले ईश्वर पोखरेल सहित उनके पैनल के सभी नेताओं का टिकट काट दिया है। इसके बाद 5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा सदस्य चुनाव के लिए नेकपा (एमाले) ने शनिवार रात जिन उम्मीदवारों के नाम तय किए थे, उन्हें लेकर पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ गया है।

एमाले के 11वें महाधिवेशन में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ईश्वर पोखरेल और उनके पैनल से चुनाव लड़े दो दर्जन से अधिक नेताओं के नाम उम्मीदवारों की सूची में शामिल नहीं हैं। पोखरेल समूह के कई नेताओं के जिन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की इच्छा थी, उन्हें ‘अध्यक्ष द्वारा निर्णय किया जाएगा’ कहकर खाली छोड़ दिया गया है। सुरेन्द्र पाण्डे और योगेश भट्टराई जैसे प्रभावशाली नेताओं को भी टिकट न मिलने की स्थिति बनती दिख रही है। योगेश भट्टराई ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी असंतुष्टि भी जाहिर कर दी है।

पोखरेल के पक्ष में रहे और जिलों से सिफारिश में आए कई नेताओं को टिकट नहीं मिला है। महाधिवेशन में उनके पैनल से महासचिव पद के उम्मीदवार रहे सुरेन्द्र पाण्डे को भी जिले की सिफारिश से बाहर कर दिया गया है, जिससे वे उम्मीदवारों की दौड़ से बाहर हो गए हैं। इसी तरह, पोखरेल के पैनल से उपमहासचिव चुने गए योगेश भट्टराई का टिकट भी अभी तय नहीं हुआ है।

भट्टराई ने पिछले चुनाव में ताप्लेजुङ से जीत हासिल की थी और इस बार भी उसी क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। लेकिन अध्यक्ष ओली उन्हें उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नहीं हैं। ओली ने ‘योगेश की स्थिति कमजोर’ बताते हुए अपने करीबी युवा नेता क्षितिज थेबे को उम्मीदवार बनाया है।

------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास