नेपाल-भारत के बीच 10 हजार मेगावाट बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर की तैयारी

 


काठमांडू, 04 दिसम्बर (हि.स.)। नेपाल-भारत के बीच 10 हजार मेगावाट बिजली खरीद का समझौता होने जा रहा है। भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर के 4 जनवरी से हो रहे नेपाल भ्रमण के दौरान यह समझौता किया जाएगा।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने आज सम्पादकों के साथ बातचीत में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह समझौता नेपाल के आर्थिक गति के लिए एक बडा गेमचेंजर साबित होने वाला है। सम्पादकों से बातचीत में प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने कहा कि उनके भारत भ्रमण के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद इसकी घोषणा की थी। और अगले महीने भारतीय विदेश मंत्री के भ्रमण के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समझौते के बाद नेपाल के जलविद्युत क्षेत्र में ना सिर्फ अधिक निवेश की संभावना बढे़गी बल्कि नेपाल में आर्थिक क्रान्ति आएगी।

नेपाल से 10 हजार मेगावाट बिजली खरीदने संबंधी प्रस्ताव को भारत ते कैबिनेट ने भी पारित कर दिया है। इस समय भारत से प्रतिदिन सिर्फ 500-600 मेगावाट बिजली की खरीद बिक्री हो रही है। नेपाल में अगले वर्ष तैयार होने वाले कुछ बडे़ जलविद्युत परियोजना के बाद यह आंकड़ा 2000 मेगावाट के पार हो जाएगा। प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने यह भी कहा कि भारतीय विदेश मंत्री के नेपाल भ्रमण के दौरान पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना समझौते पर भी हस्ताक्षर होने जा रहा है। इस जलविद्युत परियोजना की क्षमता 6480 मेगावाट है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास /प्रभात