नेपाली कांग्रेस का नियमित महाधिवेशन स्थगित, विशेष महाधिवेशन की संभावना खुली

 


काठमांडू, 01 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस के महामंत्री विश्वप्रकाश शर्मा और गगन कुमार थापा ने पार्टी के नियमित महाधिवेशन को स्थगित करने की घोषणा की है।

महामंत्री द्वय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय कार्यसमिति द्वारा 10, 11 जनवरी को तय किए गए नियमित महाधिवेशन का कार्यक्रम प्रस्तावित समय-सारिणी में संशोधन और उससे जुड़े अन्य कार्यों को समय पर पूरा न कर पाने के कारण स्थगित किया गया है।

अब तक 5,79,395 सक्रिय सदस्यताओं का नवीनीकरण पूरा हो चुका है, जबकि शेष जिलों में प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल संख्या 6 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। इस अवधि में 1,95,737 नई सदस्यताएं भी दर्ज की गई हैं।

बयान में कहा गया है कि 54 प्रतिशत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के माध्यम से विशेष महाधिवेशन की मांग किए जाने के विकल्प के रूप में नियमित महाधिवेशन को प्राथमिकता दी गई थी।

हालांकि नियमित महाधिवेशन समय पर होने की संभावना कम होने के कारण विशेष महाधिवेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का विकल्प अभी भी खुला रखा गया है। साथ ही, पार्टी विधान के अनुच्छेद 17(2) के अनुसार सहमति के आधार पर विशेष महाधिवेशन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास