मैक्सिको के राष्ट्रपति ने वेनेजुएला में रक्तपात टालने के लिए संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की अपील की
मेक्सिको सिटी, 17 दिसंबर (हि.स.)। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाउम ने वेनेजुएला में बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को आगे आकर हालात को संभालना चाहिए ताकि किसी भी तरह के रक्तपात से बचा जा सके।
बुधवार को अपनी नियमित प्रेस वार्ता में राष्ट्रपति शेनबाउम ने साफ किया कि मैक्सिको वेनेजुएला में किसी भी प्रकार के सैन्य हस्तक्षेप या विदेशी दखल के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “मैं संयुक्त राष्ट्र से अपील करती हूं कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाए। इस मामले में उसकी भूमिका अब तक दिखाई नहीं दी है। संयुक्त राष्ट्र को आगे आकर रक्तपात रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।”
यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में आने-जाने वाले प्रतिबंधित तेल टैंकरों पर ‘नाकेबंदी’ का आदेश दिया है। वेनेजुएला की सरकार ने इस कदम को “अशोभनीय और गंभीर धमकी” करार दिया है।
अमेरिका द्वारा वेनेजुएला सरकार को विदेशी आतंकवादी संगठन बताए जाने के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने क्षेत्र में हजारों सैनिकों और कई युद्धपोतों की तैनाती की है, जिनमें एक विमानवाहक पोत भी शामिल है।
वहीं, वेनेजुएला की सरकार ने एक आधिकारिक बयान में अमेरिका की कार्रवाई को खारिज करते हुए कहा है कि वह किसी भी दबाव या धमकी के आगे नहीं झुकेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते इस टकराव के बीच मैक्सिको ने शांति और संवाद के रास्ते पर जोर दिया है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय