दो मिलियन फिलीस्तीनी नागरिकों का जीवन नारकीयः गुटेरेस
Sep 27, 2024, 14:31 IST
न्यूयॉर्क, 27 सितंबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि फिलीस्तीन में दो मिलियन नागरिकों का जीवन संकट में है। हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। गुटेरेस ने इस पर गंभीर चिंता जताई है।
एंटोनियो गुटेरेस ने एक्स पर कहा है, '' दो मिलियन फिलिस्तीनी 'जीवित नरक में हैं'। उनका जीवन दिन-प्रतिदिन बदतर होता जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी के कार्यकर्ता इन विनाशकारी परिस्थितियों का सामना करते हुए वहां के लोगों की मदद कर रहे हैं। यह समय सभी मोर्चों पर तेजी से काम करने का है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद