इजराइल ने हमास की दाराज तुफाह बटालियन के तीन कमांडर मारे

 




तेल अवीव, 27 अक्टूबर (हि.स.)। इजराइल ने फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के तीन शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर तीनों के फोटो के साथ यह सूचना साझा की है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

आईडीएफ का कहना है कि उसके लड़ाकू विमानों ने हमलाकर हमास की सबसे मजबूत दाराज तुफाह बटालियन के तीन महत्वपूर्ण कमांडर इब्राहिम जादबा, रिफात अब्बास और तारेक मारूफ को ढेर कर दिया। इन तीनों ने सात अक्टूबर को इजराइल के खिलाफ आक्रमण और नरसंहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद