ईरान के निर्वासित राजकुमार पहलवी की देशवासियों से अपील-सड़कों पर डटे रहो, शीघ्र लौटूंगा

 




तेहरान (ईरान), 11 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा कारणों से अज्ञात स्थान पर रह रहे ईरान के निर्वासित राजकुमार रेजा पहलवी ने आज सुबह एक्स पर देशवासियों को जारी संदेश में सड़कों पर डटे रहने की अपील की। उन्होंने भरोसा जताया कि जीत प्रदर्शनकारियों की होगी और वह जल्द सब लोगों के सामने होंगे।

निर्वासित युवराज रेजा ने लिखा, '' मेरे देशवासियो, लगातार तीसरी रात पूरे ईरान की सड़कों पर आपकी मौजूदगी ने खामेनेई के दमनकारी तंत्र और शासन को कमजोर कर दिया है। इस्लामिक गणराज्य को सड़कों पर लाखों लोगों का सामना करने के लिए भाड़े के सैनिकों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। अब तक बड़ी संख्या में जवानों ने सशस्त्र और सुरक्षा बलों से नौकरी छोड़ दी है। अधिकांश ने लोगों को दबाने के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है। ''

उन्होंने कहा, '' खामेनेई के पास अब सिर्फ कुछ हिंसक भाड़े के सैनिक बचे हैं। वह खामेनेई की तरह अपराधी और ईरान विरोधी हैं। इनको दमन का नतीजा भुगतना पड़ेगा। मेरी अपील है कि आज शाम 6:00 बजे आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ समूहों में शहरों की मुख्य सड़कों पर जाएं। भीड़ से अलग न हों। ऐसी गलियों में न जाएं जो आपकी जान को खतरे में डाल सकती हैं। जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। दुनिया आपकी राष्ट्रीय क्रांति के साथ खड़ी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि वह आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं। सड़कों को मत छोड़ो। मेरा दिल आपके साथ है। मुझे पता है कि मैं जल्द आपके पास हूंगा।''

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद