ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया नेपाल आने का निमंत्रण
काठमांडू, 12 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण भेजा है। प्रधानमंत्री ओली ने शिष्टाचार मुलाकात के दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री के जरिए अपने समकक्ष मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण दिया।
मुलाकात के दौरान भारत के सहयोग से नेपाल में चल रही परियोजना और भविष्य में शुरू होने वाली परियोजना पर चर्चा की गई। नेपाल की विदेश सचिव सेवा लम्साल ने बताया कि प्रधानमंत्री ओली ने एक दिन पूर्व ही भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा नेपाल के सेटेलाइट के प्रक्षेपण के लिए हुए समझौते के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही नेपाल भारत के बीच कनेक्टिविटी के जलमार्ग के माध्यम को आगे बढाने का अनुरोध किया।
भारतीय विदेश सचिव के साथ बैठक में द्विपक्षीय और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में विदेश मंत्रालय की सचिव सेवा लम्सल सहित नेपाल के लिए भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव, विदेश मंत्रालय में नॉर्थ डेस्क के प्रमुख अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों की भी उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / Mukunda