यूक्रेन संकट पर अहम बैठक : 8 दिसंबर को लंदन में जेलेंस्की, स्टार्मर और मर्ज से मिलेंगे मैक्रों
पेरिस, 06 दिसंबर (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि वह 8 दिसंबर को लंदन की यात्रा करेंगे, जहां उनकी मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर और जर्मनी के चांसलर फ्रेड्रिक मर्ज से होगी। बैठक का उद्देश्य यूक्रेन की स्थिति, अमेरिकी मध्यस्थता में जारी वार्ताओं और सुरक्षा गारंटी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना है।
मैक्रों ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि यूक्रेन फ्रांस पर “अटूट समर्थन” के लिए भरोसा कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह सहयोग “कोएलिशन ऑफ द विलिंग” के प्रयासों का हिस्सा है, जिसके तहत अमेरिका के साथ मिलकर यूक्रेन को दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी प्रदान करने की दिशा में काम किया जा रहा है। उनके अनुसार, यूक्रेन में शांति केवल तभी संभव है जब उसके लिए मजबूत और विश्वसनीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, क्योंकि यह पूरे यूरोप की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है।
रूस द्वारा हाल ही में यूक्रेन की ऊर्जा और रेल संरचना पर किए गए हमलों की मैक्रों ने कठोर शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि रूस “तनाव बढ़ाने की राह पर है” और शांति की कोशिश नहीं कर रहा, इसलिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए रखना आवश्यक है।
उधर, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के अनुसार, रूस की सैन्य गतिविधियों के चलते यूक्रेन के कई क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। यहां तक कि ज़ापोरिज़्झिया परमाणु संयंत्र को भी रात में कुछ समय के लिए बाहरी बिजली आपूर्ति से कट जाना पड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय