नेपाल में पूर्व पुलिस प्रमुखों का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री ओली से मिला, मंत्री गुरुंग को हटाने की मांग

 




काठमांडू, 3 सितंबर (हि.स.)। नेपाल के सूचना एवं संचार मंत्री तथा सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के पुलिस प्रमुख की जुबान काटने वाले बयान पर विवाद गहराता ही जा रहा है। देश के रिटायर्ड 12 पुलिस प्रमुखों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की और गुरुंग को पद से हटाए जाने की मांग की।

देश के 12 पूर्व पुलिस प्रमुखों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें कहा गया है कि मंत्री गुरुंग के विवादास्पद बयान से सुरक्षाबलों पर काफी नकारात्मक असर हुआ है। ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर बने रहने से पुलिसकर्मियों का मनोबल कमजोर होगा। इसलिए गुरुंग को मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए।

इससे पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल नेपाली कांग्रेस के सांसद शंकर भंडारी ने बयान जारी कर पुलिस प्रमुख के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री गुरुंग को हटाने की मांग की थी। विवाद बढ़ने के बाद आज सुबह ही प्रधानमंत्री ओली ने मंत्री गुरुंग को बुलाकर उन्हें विवादास्पद बयान देने से बचने की नसीहत दी थी।

सीपीएन (यूएमएल) के नेता और सरकार के सूचना एवं संचार मंत्री गुरुंग ने सोमवार को विराटनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश के पुलिस प्रमुख की जुबान काटने की बात कही थी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास