सुशीला कार्की सरकार से शिक्षामंत्री महावीर पुन का इस्तीफा
काठमांडू, 20 जनवरी (हि.स.)। सुशीला कार्की सरकार से शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री महावीर पुन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले २४ घंटे में सुशीला कार्की सरकार छोड़ने वाले पुन तीसरे मंत्री हैं।
वित्तमंत्री रामेश्वर खनाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुन के इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “महावीर पुन ने अपने अभियान में सक्रिय होने के लिए इस्तीफा दिया है।” हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किस दल या किस क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
प्रधानमंत्री के सचिवालय ने भी शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की पुष्टि की है। महावीर पुन को पिछले वर्ष जेन जी आंदोलन के बाद बनी सुशीला कार्की सरकार में शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था। मंगलवार को पुन के इस्तीफे से पहले सोमवार को दो और मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था। युवा तथा खेलकूद मंत्री बबलू गुप्ता और सूचना तथा संचार मंत्री जगदीश खरेल ने चुनाव लड़ने के प्रयोजन से मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था। दोनों ही राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास