नेपाल के निर्वाचन आयोग ने समानुपातिक प्रणाली के लिए दलों से आवेदन का आह्वान किया
काठमांडू, 05 दिसंबर (हि.स.)। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव में समानुपातिक प्रतिनिधित्व (पीआर) प्रणाली के तहत भाग लेने की इच्छा रखने वाले राजनीतिक दलों से निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन जमा करने की अपील की है।
शुक्रवार को सूचना जारी करते हुए आयोग ने बताया कि पीआर से संबंधित निर्वाचन कार्यक्रम शनिवार से शुरू होगा। स्वीकृत कार्यक्रम के अनुसार, पीआर प्रणाली से चुनाव लड़ने वाले दलों को 7 दिसम्बर सुबह 10 बजे से लेकर 9 दिसम्बर शाम 4 बजे तक अपना आवेदन जमा करना होगा।
आयोग ने अपने कार्यालय परिसर में पीआर प्रक्रिया के लिए निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय पहले ही स्थापित कर लिया है। आयोग के सचिव महादेव पन्थी को पीआर श्रेणी के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आयोग के अनुसार, आवेदन जमा करने वाले दलों की सूची 10 दिसम्बर को प्रकाशित की जाएगी। पीआर प्रणाली में पंजीकृत दलों को इसके बाद 28 और 29 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपनी बन्द सूची (क्लोज्ड लिस्ट) प्रस्तुत करनी होगी।
5 मार्च को होने वाले आम चुनाव में अब केवल 90 दिन शेष रहते हुए आयोग ने प्रत्यक्ष निर्वाचन (एफपीटीपी) प्रक्रिया का कार्यक्रम भी सार्वजनिक कर दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार, एफपीटीपी उम्मीदवार 20 जनवरी को अपना नामांकन दर्ज करेंगे और प्रारम्भिक सूची भी उसी दिन प्रकाशित की जाएगी।
उम्मीदवारी के विरुद्ध शिकायत को दर्ज की जा सकेंगी, जबकि संशोधित सूची 22 जनवरी को प्रकाशित होगी। उम्मीदवार 23 जनवरी को अपना नाम वापस ले सकेंगे, जिसके बाद अंतिम सूची सार्वजनिक की जाएगी और निर्वाचन चिन्ह आवंटित होंगे।
निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को निर्धारित राष्ट्रीयसभा चुनाव की तैयारी भी कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास