नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में रातभर खुले में ठिठुरते रहे लोग

 




काठमांडू, 05 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र जाजरकोट और रूकुम पश्चिम जिले के भूकंप प्रभावित अधिकांश लोग शनिवार रात ठंड से ठिठुरते रहे। लोगों को खुले आसमान के नीचे रात काटनी पड़ी।इन इलाकों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम था।

भूकंप में घर-द्वार खो चुके लोगों के लिए रात बहुत लंबी और भारी रही। कुछ तो परिवार के साथ सड़कों पर ही रात गुजारने को मजबूर हुए। जाजरकोट के नलगाड नगर पालिका के कम से कम चार वार्ड ऐसे हैं जहां एक भी घर सही-सलामत नहीं बचा है। इन लोगों के पास न तिरपाल पहुंच पाए और न कंबल। कुछ लोगों ने खुले आसमान के नीचे सिर्फ मच्छरदानी लगा कर रात गुजारी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास /मुकुंद