चटगांव बंदरगाह में तेल टैंकर में लगी आग, चालक दल के सदस्य की मौत

 


ढाका, 05 अक्टूबर (हि.स.)। चटगांव बंदरगाह में आज सुबह बांग्लादेश शिपिंग कॉर्पोरेशन के तेल टैंकर में आग लग गई। इससे चालक दल के सदस्यों में हड़कंप मच गया। वह तेल टैंकर से कूद गए। इस दौरान चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई। तेल टैंकर में लगी आग तेजी से फैल गई। उसने चटगांव बंदरगाह के बाहरी लंगरगाह पर बांग्लार शौरभ को अपनी जद में ले लिया। बांग्लार ज्योति पर घातक विस्फोट और आग लगने के पांच दिन बाद बांग्लार शौरभ में आज सुबह आग लगी।

द डेली स्टार अखबार की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश तटरक्षक पूर्वी क्षेत्र के मीडिया अधिकारी लेफ्टिनेंट शाकिब महबूब ने चालक दल के सदस्य की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तटरक्षक दल ने कुल 46 लोगों को बचाया गया, जबकि दो अन्य तैरकर किनारे पर आ गए। तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि टैंकर में आग लगने के बाद पानी में कूदे 22 लोगों में से एक को पटेंगा समुद्री तट के पास गंभीर हालत में पाया गया। उसे चट्टोग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर को चट्टोग्राम बंदरगाह पर ईंधन से भरे लाइटरेज जहाज पर विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद