कोकाकोला ने अमेरिका के दो प्रांतों से 10 हजार से अधिक कैन वापस मंगाए

 
कोकाकोला ने अमेरिका के दो प्रांतों से 10 हजार से अधिक कैन वापस मंगाए


वाशिंगटन, 26 मार्च (हि.स.)। कोका-कोला ने संयुक्त राज्य अमेरिका के दो प्रांतों इलिनोइस और विस्कॉन्सिन से अपने 10,000 से अधिक कैन को बाजार से वापस ले लिया है। इलिनोइस मिसिसिपी नदी और विस्कॉन्सिन ग्रेट लेक्स के किनारे स्थित है। कोकाकोला निर्माता कंपनी रेयेस कोकाकोला बॉटलिंग ने इनमें प्लास्टिक संदूषण की आशंका की वजह से इन्हें बाजार से वापस लेने का फैसला किया।

एबीसी न्यूज चैनल की इस आशय की खबर में यह जानकारी दी गई। यूएसए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की रिपोर्ट के अनुसार, 24 मार्च को यूएस खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर कहा कि इन कैन के उपयोग से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता था। परीक्षण में कोकाकोला ओरिजिनल टेस्ट के 86412 काउंट पैक प्रभावित हुए हैं।

रेयेस कोकाकोला बॉटलिंग के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में इन कैन की स्वैच्छिक वापसी की पुष्टि की। प्रवक्ता ने कहा कि यह कैन हमारे उच्च गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले पेय उत्पाद उपलब्ध कराना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद