बांग्लादेश में बारापुकुरिया कोयला खदान का उत्पादन रोका गया
ढाका, 30 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में स्थित बारापुकुरिया कोयला खदान में शुक्रवार से उत्पादन रोक दिया गया है। इससे पहले भी यह खदान अक्टूबर के पहले पखवाड़े में 13 दिन बंद रही थी। इसके बाद से अब तक कुल 2.71 लाख मीट्रिक टन कोयला उठाया गया। इस खान से बारापुकुरिया कोयला आधारित बिजली संयंत्र को आपूर्ति होती है।
स्थानीय समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कोयला खदान के उप महाप्रबंधक राशेद कमल के हवाले से कहा है कि उत्पादन रोकने का फैसला मशीनरी को स्थानांतरित करने की वजह से लेना पड़ा। इसमें करीब एक माह का समय लगेगा। फरवरी में बारापुकुरिया कोयला खदान में उत्पादन शुरू हो जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार बारापुकुरिया कोयला आधारित बिजली संयंत्र के लिए लगभग 1.95 लाख मीट्रिक टन कोयला स्टॉक में है। बिजली संयंत्र के प्रबंधक अब्दुल्ला अल मामुन के अनुसार, बिजली संयंत्र में 525 मेगावाट क्षमता की तीन इकाइयां हैं और बिजली संयंत्र को दो महीने तक चलाने के लिए पर्याप्त कोयला है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन