चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य चुआन ने नेपाल के राष्ट्रपति संग की बैठक

 




काठमांडू, 23 जुलाई (हि.स.)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के पोलित ब्यूरो सदस्य चुआन ची चुन ने नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से रविवार को मुलाकात की तथा राष्ट्रपति आवास पर उनके साथ बैठक भी हुई है।

नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी। बैठक में नेपाल में चीन के राजदूत चेन सोंग ने भी हिस्सा लिया।

इसी तरह नेपाल दौरे पर आये चीनी नेता चुआन ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' से वर्चुअल संवाद किया। प्रचंड के सचिवालय ने बताया कि इटली से वर्चुअल संवाद हुआ है।

चुआन के नेतृत्व में सीसीपी की 26 सदस्यीय टीम रविवार को नेपाल आयी थी। टीम तीन दिनों तक नेपाल में रहेगी। वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विश्वासपात्र हैं। उनकी यात्रा को नेपाल में दिलचस्पी से देखा गया है।

हाल ही में चीनी नेताओं का नेपाल दौरा तेज़ हो गया है। वह संदेश दे रहे हैं कि नेपाल उनकी प्राथमिकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेश/प्रभात