हांगकांग में आरके लक्ष्मण की चुनिंदा कलाकृतियों की प्रदर्शनी

 




नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। हांगकांग में भारत की महावाणिज्य दूत सतवंत खनालिया ने हांगकांग में आरके लक्ष्मण की चुनिंदा कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी हांगकांग के कैनेडी रोड स्थित विजुअल आर्ट सेंटर में 23 सितंबर 2024 तक चलेगी। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, हांगकांग में रहने वाले अनिवासी भारतीय (एनआरआई) और कला संकाय के छात्र शामिल हुए।

महावाणिज्य दूत सतवंत खनालिया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बचपन में उन्हें लक्ष्मण के कार्टून और कलात्मक प्रतिभा बहुत पसंद थी। लक्ष्मण एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और उन्होंने साठ या सत्तर साल पहले जो बनाया था, वह आज भी प्रासंगिक है। महावाणिज्य दूत ने प्रदर्शनी को हांगकांग लाने के लिए जयपुर मूल के क्यूरेटर डॉ. धर्मेंद्र भंडारी के प्रयासों की सराहना की और सुझाव दिया कि डॉ. भंडारी को लक्ष्मण की कलाकृतियों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शित करना चाहिए।

आरके लक्ष्मण - द अनकॉमन मैन पुस्तक के लेखक डॉ. धर्मेंद्र भंडारी ने कहा कि लक्ष्मण स्वतंत्र भारत के बाद के सबसे महान कलाकार और राजनीतिक कार्टूनिस्ट थे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लक्ष्मण के कला, हास्य, कैरिकेचर और राजनीतिक कार्टूनों पर किए गए काम को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण एक ही कार्टून के जरिए सबसे अमीर और सबसे गरीब या उच्च शिक्षित से लेकर आम आदमी तक से जुड़ सकते थे। उनके कार्टून राजनेताओं पर कटाक्ष करते थे लेकिन फिर भी उन्हें खुशी होती थी और उन्हें गर्व होता था कि लक्ष्मण ने उन पर कटाक्ष किया है।

लक्ष्मण के कार्टून कभी-कभी भारत में यूएसए और यूके के राजदूतों और उच्चायुक्तों द्वारा अपने-अपने शासनाध्यक्षों को दिए जाने के लिए मांगे जाते थे, क्योंकि उन्हें उनकी कलाकृतियों में हास्य पसंद आता था, भले ही लक्ष्मण उनकी नीतियों पर कटाक्ष करते हों। यह एक भारतीय कलाकार और राजनीतिक कार्टूनिस्ट के लिए बहुत सम्मान की बात थी कि यूएसए और यूके के शासनाध्यक्षों द्वारा कलाकृतियां मांगी गईं।

—-----------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी