ढाका में हिंसा के बाद सुरक्षा कड़ी, पुलिस घर से उठा ले गई बीएनपी महासचिव को

 


ढाका, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश की पुलिस ने रैली में हिंसा के एक दिन बाद आज देश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आलमगीर को बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित उनके घर से उठा ले गई। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

बांग्लादेश में अगले साल जनवरी में आम चुनाव होना है। चुनाव से पहले बीएनपी की रैली में हुई हिंसा से देश में तनाव का माहौल है। बीएनपी ने शनिवार को ढाका में सरकार विरोधी रैली का आयोजन किया था। इस दौरान भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी और एक बीएनपी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। इस झड़प करीब 200 लोग घायल हुए हैं। घायलों में सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। बीएनपी का नेतृत्व बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया करती हैं।

बीएनपी की रैली के जवाब में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने भी राजधानी में रैली का आयोजन किया। बीएनपी का आरोप है कि पुलिस ने उनकी रैली को जबरिया और बलपूर्वक खत्म कराने की कोशिश की। गौरतलब है कि इस हिंसा के बाद पुलिस ने बीएनपी के कई नेताओं को उनके घरों से उठाया है। ढाका में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन