दुर्घटनाग्रस्त सौर्य एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स जांच के लिए सिंगापुर भेजा गया
काठमांडू, 05 अगस्त (हि.स.)। त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल पर 24 जुलाई को दुर्घटनाग्रस्त हुए सौर्य एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए सिंगापुर भेजा गया है। ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता लग पाएगा।
नागरिक उड्डययन प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक प्रदीप अधिकारी ने बताया कि जांच समिति के अध्यक्ष रतीश चन्द लाल स्वयं ब्लैक बॉक्स लेकर सिंगापुर गए हैं।ब्लैक बॉक्स में मौजूद वाइस रिकॉर्डर को डिकोड करने के बाद विमान दुर्घटना के पीछे की तकनीकी खामियों का पता चलने की उम्मीद की जा रही है। पायलट और एटीसी के बीच हुए संवाद और दोनों पायलटों के बीच हुए संवाद से भी दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सकता है।
काठमांडू से पोखरा के लिए 24 जुलाई को सौर्य एयरलाइंस का विमान 9Z AEM उड़ान भरने के कुछ सेकेंड के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में सवार 19 में से 18 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित व्यक्ति विमान का पायलट था। यह विमान पोखरा में नियमित जांच के लिए ले जाया जा रहा था, जिसके कारण विमान में एयरलाइंस कंपनी के तकनीकी कर्मचारी, मेंटेनेंस स्टाफ, सेफ्टी स्टाफ और ग्राउंड स्टाफ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / सुनीत निगम