बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया नहीं रहीं

 


ढाका (बांग्लादेश), 30 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने 80 वर्ष की आयु में सुबह छह बजे अंतिम सांस ली। यह घोषणा बीएनपी मीडिया सेल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर की।

ढाका ट्रिब्यून अखबार ने यह जानकारी दी। इससे पहले रात को खालिदा जिया के इलाज के लिए गठित चिकित्सा बोर्ड के सदस्य और बीएनपी स्थायी समिति के सदस्य एजेडएम जाहिद हुसैन ने पत्रकारों को बताया था कि उनकी हालत बिगड़ गई है। डॉ. जाहिद ने राजधानी ढाका के एवरकेयर अस्पताल के मुख्य गेट पर रात करीब 2:15 बजे पत्रकारों से कहा था, पूर्व प्रधानमंत्री इस समय बहुत ही नाज़ुक दौर से गुजर रही हैं। सनद रहे, खालिदा जिया को 23 नवंबर को एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खालिदा के बेटे तारिक रहमान हाल ही में करीब 17 साल बाद लंदन से बांग्लादेश लौटे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद