बांग्लादेश में युवा कैदी की कारागार में मौत

 


ढाका (बांग्लादेश), 11 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश के जमालपुर जिला कारागार में एक सजायाफ्ता युवा कैदी की मौत हो गई। इस कारागार के कार्यवाहक अधीक्षक इम्तियाज जकारिया ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिवार को सौंपने से पहले कानूनी औपचारिकता पूरी की जाएगी।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जमालपुर जिला कारागार में बंद ड्रग केस में दो साल की सजा काट रहे सुल्तान शेख (40) की शनिवार को मौत हो गई। उसके पिता चटकू शेख इस्लामपुर उप जिला के नोटरकंडा में रहते हैं। सुल्तान पिछले साल 11 दिसंबर से जिला कारागार में बंद था। उसे सांस और त्वचा की बीमारी थी। जमालपुर सामान्य अस्पताल में उसका इलाज भी कराया गया। सुबह, कथित तौर पर अधिक ठंड के कारण उसकी हालत बिगड़ गई।

कार्यवाहक अधीक्षक इम्तियाज जकारिया ने कहा कि उसे फौरन जमालपुर सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जकारिया ने कहा कि इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद