अमेरिका में जॉर्जिया के अपालाची हाई स्कूल में खूनखराबा करने वाले किशोर का पिता गिरफ्तार

 


अटलांटा, 06 सितंबर (हि.स.)। अमेरिका में जॉर्जिया के अपालाची हाई स्कूल में बुधवार को खूनखराबा करने वाले 14 वर्षीय आरोपित छात्र के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित छात्र की गोलीबारी में चार लोगों की मौत से पूरा देश हिल गया है। इस गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (जीबीआई) के निदेशक क्रिस होसी ने गुरुवार रात संवाददाता सम्मेलन में आरोपित छात्र के पिता कॉलिन ग्रे को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। होसी ने कहा कि ग्रे पर आरोप सीधे तौर पर उनके बेटे के कार्यों और उसे हथियार रखने की अनुमति देने से जुड़े हैं। 54 वर्षीय कॉलिन ग्रे पर गैर इरादतन हत्या के चार मामलों और बच्चों के प्रति क्रूरता के आठ मामलों का भी आरोप लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि कॉलिन ग्रे पर सबसे गंभीर आरोप जानबूझकर अपने बेटे को हथियार रखने की अनुमति देने का है।

उल्लेखनीय है कि इस हाई स्कूल में लगभग 1,800 बच्चे पढ़ते हैं। यह स्कूल अटलांटा शहर से लगभग 40 मील उत्तर-पूर्व के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद