यश की 'टॉक्सिक' से नयनतारा का गंगा वाला पहला लुक आया सामने

 


जैसे-जैसे यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टॉक्सिक' अपनी 19 मार्च 2026 की थिएट्रिकल रिलीज़ के करीब पहुंच रही है, फिल्म की रहस्यमयी और डार्क दुनिया से जुड़े राज़ धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में मेकर्स ने अब नयनतारा का दमदार पहला लुक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह 'गंगा' के किरदार में बेहद खूबसूरत, खतरनाक और ताकतवर अंदाज़ में नजर आ रही हैं।

पोस्टर साफ संकेत देता है कि गंगा का किरदार यश के करियर के सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक में गेम-चेंजर साबित होने वाला है। अपनी स्टारडम, भावनात्मक गहराई और बहुआयामी अभिनय के लिए जानी जाने वाली नयनतारा इस फिल्म में अब तक के अपने सबसे अलग और इंटेंस अवतार में दिखेंगी, ऐसा अवतार, जो दर्शकों को हैरान कर देगा। गंगा के रूप में नयनतारा की मौजूदगी स्क्रीन पर तुरंत असर छोड़ती है। हाथ में बंदूक, चेहरे पर आत्मविश्वास और आंखों में बेखौफ ठहराव, वह किरदार जो किसी कमरे में सिर्फ दाखिल नहीं होता, बल्कि पूरे माहौल को अपनी मौजूदगी से बदल देता है।

फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास ने नयनतारा को कास्ट करने पर कहा कि वह हमेशा से उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस की प्रशंसक रही हैं, लेकिन 'टॉक्सिक' में दर्शक उन्हें बिल्कुल नए रूप में देखेंगे। यश और गीतू मोहनदास द्वारा लिखी गई और गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश में शूट की गई है, जिसे हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम समेत कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा, यानी फिल्म पूरी तरह ग्लोबल स्केल पर तैयार की जा रही है। 'टॉक्सिक' का भव्य रिलीज़ 19 मार्च 2026 को मेगा फेस्टिव वीकेंड पर होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे