बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' ने पार किया 700 करोड़ का आंकड़ा
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'धुरंधर' पिछले दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को न सिर्फ देशभर के सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, बल्कि विदेशी बाजारों में भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि दूसरे सप्ताह में कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म के सामने असली चुनौती खड़ी होने वाली है, क्योंकि जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अवतार: फायर एंड एश' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
14वें दिन भी कायम रही पकड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'धुरंधर' ने रिलीज के 14वें दिन 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो अब तक का इसका सबसे कम एकदिनी कलेक्शन रहा। इसके साथ ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 460.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं विदेशी बाजारों में भी फिल्म का जलवा बरकरार है, जहां इसने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। दूसरे हफ्ते के अंत तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 702 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
अब शुरू होगी असली टक्कर
5 दिसंबर को रिलीज हुई 'धुरंधर' ने अब तक अपने आसपास रिलीज हुई तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और इसे कोई बड़ी चुनौती नहीं मिली। लेकिन अब हालात बदलने वाले हैं। जेम्स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड एश' के रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस की तस्वीर बदल सकती है। भले ही कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म को लंबी और धीमी बताया जा रहा हो, लेकिन इसके भव्य विजुअल्स और दमदार वीएफएक्स दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में 'धुरंधर' और 'अवतार: फायर एंड एश' के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे