विजय वर्मा के मजाक को नहीं समझ सके फैंस, एक्टर ने मांगी माफी

 




अक्सर सेलिब्रिटीज अनजाने में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिस पर बाद में उन्हें पछतावा होता है। इतना ही नहीं, बाद में वे फैंस को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा के साथ। विजय वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की और साथ में उन्हाेंने

आरआईपी भी लिखा। उनकी पोस्ट देखकर हर कोई हैरान रह गया । उनकी पोस्ट देखने के बाद सभी को लगा कि उनका निधन हो गया है, लेकिन मामला कुछ और निकला।

दरअसल, विजय की दो साल पहले नेटफ्लिक्स पर एक फिल्म आई थी। इस फिल्म में उन्होंने हमजा शेख का किरदार निभाया था। उस फिल्म में आलिया भट्ट ने उनकी पत्नी बदरुनिसा 'बद्रू' अंसारी शेख की भूमिका निभाई थी। बदरू अपने पति हमजा से इतनी तंग आ चुकी है कि वह अपनी मां के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाती है। यही वजह है कि फिल्म पूरी होने के दो साल बाद विजय ने हमजा की तस्वीर शेयर कर आरआईपी लिखा। इस बीच, विजय वर्मा के इंस्टाग्राम पेज पर 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं तो जब उन सभी ने ये पोस्ट देखी तो उन्हें बड़ा झटका लगा।

जब विजय को लगा कि उनके फैंस उनके मजाक को समझ नहीं पाए हैं तो उन्होंने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, 'मुझे माफ करना दोस्तों, मैं आपको डराने के लिए ऐसा नहीं कर रहा हूं। यह फिल्म से लिया गया स्क्रीनशॉट है। एक डार्क कॉमेडी बनाई और पोस्ट की गई। विजय के इस कमेंट के बाद एक नेटकारी ने कहा कि 'मैं डर गया था। एक अन्य नेटीजन ने कहा कि 'एक मिनट के लिए मुझे लगा कि यह सच है। तीसरे नेटकरी ने कहा, 'फिर ऐसा मत करना।'

विजय वर्मा ने ये स्क्रीनशॉट फिल्म जी डार्लिंग्स से शेयर किया है। यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीम ने किया है। फिल्म में विजय वर्मा, आलिया भट्ट और शेफाली शाह अहम भूमिका में थे। यह फिल्म 5 अगस्त 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनील कुमार सक्सैना