'एनिमल' की आलोचना करने वाले जावेद अख्तर को संदीप रेड्डी वांगा का तीखा जवाब

 


रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ पिछले दिनों से काफी चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन 'कबीर सिंह' फेम संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए अब तक आठ साै करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में रणबीर के साथ बॉबी देओल और तृप्ति डेमरी के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है।

इस फिल्म की जितनी तारीफ हुई, उतनी ही इसके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की आलोचना भी हुई। फिल्म ‘एनिमल’ में जहरीली मर्दानगी, हिंसा, नग्नता आदि की बमबारी के लिए निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की आलोचना की गई थी। फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने भी संदीप की आलोचना की। मशहूर शायर और लेखक जावेद अख्तर ने भी इस फिल्म की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में एक आदमी एक महिला से कहता है कि मेरे जूते चाटो, ऐसे डायलॉग वाली फिल्म का सुपरहिट होना बहुत खतरनाक है। ऐसा बयान जावेद अख्तर ने तब दिया था जब फिल्म रिलीज हुई थी। जावेद अख्तर के बयान पर अब संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी टिप्पणी की है। संदीप ने उनसे अनुरोध किया है कि वे दूसरों के काम पर उंगली उठाने से पहले अपने बेटे के काम को देखें।

एक इंटरव्यू में संदीप ने कहा, 'उनके बयान से साफ है कि उन्होंने फिल्म पूरी नहीं देखी है। यदि कोई व्यक्ति किसी फिल्म को देखे बिना उस पर टिप्पणी करता है तो मैं क्या कर सकता हूं? इस फिल्म की आलोचना करने वाले सभी लोगों ने यह देखने की जहमत क्यों नहीं उठाई कि उनके आसपास क्या हो रहा है।

संदीप ने आगे कहा कि जावेद अख्तर ने अपने बेटे फरहान को तब क्यों नहीं बताया जब वह 'मिर्जापुर' जैसी सीरीज बना रहे थे। उस सीरीज़ में दुनिया के सभी अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है और मैंने पूरी सीरीज़ देखी भी नहीं। अगर आप वो सीरीज देखेंगे तो आपको उल्टी आ जाएगी। जावेद अख्तर अपने बेटे के काम की निगरानी क्यों नहीं कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील/सुनील