आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' का ट्रेलर रिलीज, 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में

 




सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा की नई फिल्म ‘रुसलान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसमें साउथ स्टार जगपति बाबू भी हैं। उनका किरदार एक पुलिस ऑफिसर का है। रुसलान उनका बेटा है। फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ट्रेलर में नजर आ रहा है कि आयुष और जगपति बाबू कई सालों से अपनी पहचान छिपा रहे हैं। उनके परिवार पर एक दाग है। अगर ये दाग मिटाना है तो उन्हें फिर से वर्दी पहननी होगी, ताकि पिता-पुत्र दोनों सिर ऊंचा करके जी सकें। रुसलान की असली पहचान क्या है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सलमान खान ने भी उनकी तारीफ की। ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, “आयुष मैं देख सकता हूं कि आपने रुसलान के किरदार के लिए कितनी मेहनत और समर्पण किया है। चाहे कुछ भी हो जाए, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें। मेहनत अवश्य रंग लाएगी। भगवान का आशीर्वाद और शुभकामनाएं आपके साथ हैं।”

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत