अजय देवगन और तब्बू की आने वाली फिल्म 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर रिलीज

 


अजय देवगन और तब्बू बॉलीवुड की ऑल टाइम सुपरहिट जोड़ी है। अब अजय और तब्बू की रोमांटिक लव स्टोरी पर्दे पर देखने को मिलेगी। दोनों 50 की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग और केमिस्ट्री आज भी बरकरार है।

अजय देवगन और तब्बू की आने वाली फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ पीरियड ड्रामा है। इसमें दोनों की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की प्रेम कहानी फ्लैशबैक में होगी। शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसमें एक्शन, रोमांस और सस्पेंस देखने को मिलेगा। यह 23 साल पुराना रोमांटिक ड्रामा है, जो 2000 से 2023 के बीच की कहानी है।

फिल्म में मुख्य कलाकारों के अलावा अभिनेता जिमी शेरगिल भी हैं। फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी। अजय देवगन और तब्बू ने हकीकत, तक्षक, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, विजयपथ, दृश्यम जैसी फिल्मों में काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत