बॉक्स ऑफिस पर फिसली 'द राजा साब', लागत वसूलना हो रहा मुश्किल
साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है, लेकिन प्रभास की स्टार पावर भी इसे मजबूत पकड़ दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। भारी बजट में बनी यह फिल्म अब तक अपनी लागत से काफी पीछे चल रही है। वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है और एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है।
कमजोर रफ्तार से आगे बढ़ रही है 'द राजा साब'
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'द राजा साब' ने रिलीज के सातवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 5.65 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो छठे दिन के कलेक्शन से थोड़ी ज्यादा है। हालांकि, चिंता की बात यह है कि करीब 400 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 130.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जिस धीमी रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए लागत निकालना भी एक बड़ी चुनौती बनता दिख रहा है।
'धुरंधर' का दबदबा अब भी कायम
आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' ने रिलीज के 42 दिन पूरे कर लिए हैं और अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने हालिया दिन में करीब 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके साथ इसका घरेलू नेट कलेक्शन 816.60 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। भले ही रोजाना की कमाई में गिरावट आई हो, लेकिन लगातार छठे हफ्ते भी सिनेमाघरों में बनी हुई 'धुरंधर' का वीकेंड कलेक्शन एक बार फिर चर्चा में आने की उम्मीद है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे