भोजपुरी हारर फिल्म माया का बदला का हुआ मुहुर्त
Aug 11, 2024, 20:42 IST
गोरखपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। रविवार को धर्मशाला स्थिति आरडी मुवीज स्टूडियो में फिल्म अभिनेता सत्येंद्र के हाथों भोजपुरी हारर फिल्म माया का बदला का मुहुर्त किया गया। इस अवसर पर फूलचन्द यादव, ज्ञानेन्द्र स्वरुप, दिवाकर सिंह, बेचन सिंह पटेल, विक्की सचदेवा व अमित सहित अनेक कलाकार उपस्थित रहे। विशेष सहयोग कादिर भाई का रहा। फिल्म माया का बदला हारर फिल्म है, जो पूर्ण रूप से पारिवारिक है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश