अभिनेत्री दिव्या खोसला की फिल्म 'सावी' के मोशन पोस्टर ने प्रशंसकों के बीच उत्सुकता बढ़ाई
May 6, 2024, 15:25 IST
अभिनेत्री दिव्या खोसला की फिल्म ‘सावी’ के मोशन पोस्टर ने प्रशंसकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अभी कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था। यह टीजर कई और सवाल उठाता है। फिल्म में दिव्या खोसला के साथ अनिल कपूर और हर्षवर्द्धन राणे भी नज़र आएंगे फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में की गई है। अभिनय देव की फिल्म सावी का निर्माण विशेष एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज के बैनर तले मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है। शिव चानना और साक्षी भट्ट ने इसे प्रोडूस किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत