मुश्किल में फंसीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

 


बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना को समन भेजा है। फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस स्ट्रीमिंग के कारण वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

तमन्ना भाटिया ने फेयरप्ले को प्रमोट किया था, इसलिए उन्हें गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे इस बारे में पूछताछ की जाएगी कि फेयरप्ले को बढ़ावा देने के लिए उनसे किसने संपर्क किया और इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिले।

तमन्ना भाटिया से पहले इस मामले में अभिनेता संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को समन भेजा जा चुका है। संजय फिलहाल मुंबई में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि वह दी गई तारीख पर शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने अपना जवाब दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत