सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर विक्रांत मैसी की प्रतिक्रिया, बॉलीवुड इंडस्ट्री सिर्फ एक समूह

 


अभिनेता विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में कुछ कलाकारों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। इनमें से कई कलाकार करीबी दोस्त थे।

अभिनेता ने कहा, “सुशांत के जाने से मुझे सबसे ज्यादा दुख हुआ है। हम दोनों ने एक साथ छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। तब वह ‘पवित्र रिश्ता’ में काम करते थे और मैं ‘बालिका वधू’ सीरियल कर रहा था। ये दोनों ही सीरियल उस वक्त काफी पॉपुलर थे। मैं सुशांत की मौत के बाद बहुत दुखी था, क्योंकि हम तब से एक-दूसरे को जानते हैं।”

विक्रांत ने आगे कहा, “सुशांत की मौत के बाद आरोप-प्रत्यारोप, सोशल मीडिया पर चर्चाएं, समाचार चैनलों पर की गई गलत बयान बाज़ी पूरी तरह से गलत थी। मुझे समझ नहीं आया कि आख़िर ये लोग क्या हासिल करना चाहते थे। उनके जाने के 15 दिन बाद तक इस मामले का केवल कुछ लोग मजाक उड़ाते रहे। मुझे यह सब देखकर बहुत दुख हुआ।”

विक्रांत मैसी ने कहा, “सुशांत की आत्महत्या के बाद कई लोग चुप रहे। इसलिए मैं कभी नहीं कहूंगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री एक परिवार है... यह बिल्कुल भी परिवार नहीं है। यह सिर्फ एक समूह है। सोशल मीडिया पर आपने देखा होगा तो कुछ पढ़े-लिखे लोग भी कलाकारों को ट्रोल कर रहे हैं। इतनी शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी उनकी मानसिकता वैसी ही बनी हुई है। इसलिए कई विषयों पर अपनी बात कहने की चाहत के बावजूद वह इतनी खुलकर बात नहीं कर पाते हैं।”

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत