फिल्म 'रामायण' में हनुमान के किरदार में दिखेंगे सनी देओल, 45 करोड़ पर हुए तैयार

 




बॉलीवुड के प्रिय अभिनेताओं में शुमार सनी देओल ने तीन दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कुछ महीने पहले रिलीज हुई सनी देओल की 'गदर-2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब खबर आई है कि सनी देओल नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में हनुमान का किरदार निभाएंगे। कहा जाता है कि इस रोल के लिए सनी ने काफी बड़ी रकम ली है।

जानकारी के अनुसार फिल्म 'रामायण' में 'हनुमान' के किरदार के लिए सनी देओल को कास्ट किया गया है। खबर है कि हनुमान के किरदार के लिए सनी ने 45 करोड़ की रकम चार्ज की है। कुछ दिनों पहले उन्होंने 'रामायण' से जुड़ी एक फिल्म में काम करने की इच्छा भी जताई थी। फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर प्रभु राम और सीता के किरदार में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी। सीता के रोल के लिए पहले आलिया भट्ट के नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इस फिल्म से नाम वापस ले लिया है। कहा जा रहा है कि 'केजीएफ' फेम एक्टर यश रावण का किरदार निभाएंगे। इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 'रामायण' फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील