खत्म हुआ इंतजार, कोरियाई वेब सीरीज 'स्क्विड गेम-2' 26 दिसंबर को रिलीज होगी
लोकप्रिय कोरियाई वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। 'स्क्विड गेम' सीरीज़ का पहला सीज़न तीन साल पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साथ ही इस थ्रिलर वेब सीरीज ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी। पहले सीजन में 9 एपिसोड शामिल थे। अब पहले सीजन के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद दूसरा सीजन दर्शकों के सामने आ रहा है।
'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का गुरुवार को ऐलान हो गया है। 'स्क्विड गेम' के फैंस को आज सुबह एक खास सरप्राइज दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने टीजर जारी करके घोषणा की है कि इस साल वेब सीरीज 'स्क्विड गेम-2' 26 दिसंबर को रिलीज होगी। अंतिम सीजन 2025 में रिलीज़ किया जाएगा लेकिन तीसरे सीजन के बाद 'स्क्विड गेम' का सफर थम जाएगा। वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन लाने में 12 साल लग गए लेकिन इस सीरीज को नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे लोकप्रिय सीरीज़ बनने में केवल 12 दिन लगे। 'स्क्विड गेम' सीरीज रिलीज होते ही कई देशों में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही थी। इसीलिए दर्शक दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आखिरकार 26 दिसंबर से वेब सीरीज 'स्क्विड गेम 2' एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है तो अब 'स्क्विड गेम' के फैंस उत्साहित हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम