सोनू निगम की सुरीली आवाज में रिलीज हुआ 'हर सफ़र में हमसफ़र'

 


फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का सबसे रोमांटिक गीत 'हर सफ़र में हमसफ़र' हर सफ़र को प्यार की मौजूदगी से और भी खूबसूरत बना देता है। यह दिल को छू लेने वाला गाना साथ होने की अहमियत, अनकही भावनाओं और रिश्तों की उस खामोश ताक़त को बयां करता है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है।

गायक सोनू निगम की आवाज़ में सजा यह गीत वही जादू रचता है, जिसके लिए वे दशकों से हिंदी सिनेमा में प्रेम गीतों की पहचान रहे हैं। मोहब्बत, इंतज़ार और अपनापन जैसे एहसासों को उनकी गायकी जिस सहजता और गहराई से उकेरती है, वही इस गाने को खास बनाती है। 'हर सफ़र में हमसफ़र' खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक ज़हन में गूंजता रहता है।

गीतकार विमल कश्यप के लिखे बोल इस विचार को खूबसूरती से सामने रखते हैं कि प्यार ज़िंदगी के हर मोड़ पर साथ चलता है। वहीं संगीतकार परिक्षित और निशाध का संगीत इन भावनाओं को और गहराई देता है, जहां सुर और एहसास मिलकर ऐसा गीत रचते हैं जो क्लासिक भी लगता है और आज के दौर से भी जुड़ा हुआ।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे