सोनू निगम ने पाकिस्तानी सिंगर से मांगी माफी
एक पाकिस्तानी सिंगर ने मशहूर गायक सोनू निगम पर बिना नाम लिए गाना चोरी का आरोप लगाया था। सोनू ने पाकिस्तानी गायक उमर नदीम के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने उमर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर अपना पक्ष रखा और उमर से माफी भी मांगी।
दरअसल, उमर नदीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक गाने का वीडियो शेयर किया था और बिना किसी का नाम लिए आलोचना की थी। उमर ने कहा था कि अगर कोई गाना चुराना है तो कम से कम कलाकार को श्रेय देना चाहिए। सोशल मीडिया यूजर्स को सोनू निगम के नए गाने 'सुन जरा' और उमर नदीम के गाने में समानता नजर आई। फिर ये मामला शुरू हुआ। उमर नदीम की इस पोस्ट पर अब सोनू निगम ने कमेंट सेक्शन में रिएक्ट किया है। उन्होंने पहले उमर नदीम से माफी मांगी और फिर घटना के बारे में बताया।
सोनू के गाए गए गाने को केआरके पर फिल्माया गया है। सोनू निगम ने कहा, 'इस गाने से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मुझसे केआरके (कमाल आर खान) ने गाने का अनुरोध किया, जो दुबई में मेरे पड़ोसी थे और फिर मैं उन्हें मना नहीं कर सका। मैं हर किसी के लिए नहीं गाता, लेकिन अगर मैंने उमर का गाना सुना होता तो ये गाना कभी नहीं गाता।'
उमर नदीम ने सोनू निगम को जवाब देते हुए कहा, 'मैं आपसे सहमत हूं, मैंने ये नहीं कहा कि आपने चोरी की, लेकिन इस खबर ने हमेशा की तरह एक अलग ही मोड़ ले लिया। मैं आपके गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और आपसे बहुत कुछ सीखा है। मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। लव यू! जहां तक इस ड्रामा में शामिल 'असली किरदारों' का सवाल है, वे मेरे रडार पर भी नहीं हैं। उनकी बात करना एक गोल्डन फिश को क्वांटम फिजिक्स पढ़ाने जैसा है- बेकार है और वे इसे समझेंगी भी नहीं। मैं केवल उन चीजों पर ध्यान दूंगा, जो वास्तव में मायने रखती हैं।
सोनू उमर ने नदीम से आगे कहा, 'तुमने मुझसे बेहतर गाया है। मुझे खेद है कि मैंने आपका गाना नहीं सुना। मैंने इसे अभी सुना, बहुत अच्छा गाना है और आपने मुझसे बेहतर गाया। आपको ढेर सारा आशीर्वाद। आपको बहुत सम्मान और प्यार मिले। इस पर उमर ने कहा, 'आपका संदेश मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस समय इस दुनिया में आपसे बेहतर और बहुमुखी गायक कोई नहीं है। मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील