पुष्कर में म्हारो बालम थानेदार की शूटिंग जारी

 




अजमेर, 6 दिसम्बर(हि.स.)। तीर्थ नगरी पुष्कर में दिया बाती के प्रोडक्शन शशि प्रोडक्शन के द्वारा पवित्र सरोवर के कोटा घाट पर म्हारो बालम थानेदार धारावाहिक की शूटिंग दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान इस धारावाहिक में बुलबुल का किरदार निभाने वाली श्रुति चौधरी ने कहा इस धारावाहिक में काफी मेहनत की है। यह लोगों को काफी पसंद आएगा। पुष्कर जैसे धार्मिक स्थान पर इसकी शूटिंग होना काफी गर्व की बात है। यह हमारा सौभाग्य है।

उन्होंने बताया कि पुष्कर का माहौल काफी शांतप्रिय है, यहां का लोगों का प्यार भरपूर मिल रहा है। उम्मीद करते हैं कि यह धारावाहिक सभी को काफी पसंद आएगा। इस धारावाहिक में कई कुरीतियों को लेकर और शिक्षा को लेकर इस धारावाहिक का निर्माण किया गया है। इसकी शूटिंग पुष्कर में दो दिनों से चल रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिया बाती की भी शूटिंग यहां पर हुई थी। वह काफी हिट हुआ था, इसमें भी पुष्कर वालों का काफी प्यार मिला। उम्मीद करते हैं, इस धारावाहिक में भी पुष्कर के लोगों का काफी प्यार मिलेगा और मिल भी रहा है। उन्होंने सब पुष्करवासियों का दिल से आभार व्यक्त किया और अपील की इस धारावाहिक को सब अधिक से अधिक देखें। श्रुति चौधरी ने पूर्व में भी कई धारावाहिकों में काम किया।

श्रुति चौधरी ने बताया कि इस धारावाहिक में बुलबुल का किरदार निभाने में जितनी मेहनत की है, उतनी किसी में नहीं किया। यह मेरे लिए सीरियल काफी अहम होगा। पुष्कर राज और ब्रह्मा जी से यही प्रार्थना करती है कि यह भी दिया बाती की तरह काफी लोगों को पसंद आए और हिट हो। इस धारावाहिक में पुष्कर के प्रसिद्ध मालपुए का प्रचार किया गया। इसमें बुलबुल को थाली में मालपुए खाते हुए दृश्य को दर्शाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर