मुंबई एयरपोर्ट पर बेकाबू हुए शाहरुख के प्रशंसक, वीडियो वायरल

 




बॉलीवुड का किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस उमड़ पड़ते हैं। उनके 'मन्नत' बंगले के सामने हमेशा फैंस की भीड़ लगी रहती है। आज अबू धाबी के लिए रवाना होते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस ने उन्हें घेर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शाहरुख खान सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते ही फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। उनके साथ मैनेजर पूजा ददलानी भी थीं। शाहरुख के बॉडीगार्ड ने उन्हें कवर किया लेकिन फैंस शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके काफी करीब आ गए। इसके चलते एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड उन्हें सुरक्षित अंदर ले गए। शाहरुख को देखकर फैंस भी चिल्ला रहे थे। शाहरुख ने हुडी, चश्मा और टोपी पहनकर अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की।

शाहरुख खान के दुनिया भर में लाखों प्रशंसक हैं। इसलिए अक्सर फैंस की भीड़ उन्हें देखने के लिए बेकाबू हो जाती है। इसकी पुष्टि आज एयरपोर्ट पर की गई। शाहरुख और करण जौहर इस बार आईफा अवॉर्ड्स को एक साथ होस्ट करेंगे। साथ ही शाहरुख इस वक्त फिल्म 'किंग' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना भी होंगी।

--------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे