'टाइगर-3' में शाहरुख खान का कैमियो हुआ लीक, वीडियो वायरल

 




शाहरुख खान की ‘जवान’ के बाद आज ‘टाइगर-3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए रिलीज हो गई है। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर बहुप्रतीक्षित, बहुचर्चित फिल्म ‘टाइगर-3’ दिवाली के मौके पर दर्शकों के सामने आ गई है। फिल्म को पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर सलमान के फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी तरह ‘टाइगर-3’ में शाहरुख का कैमियो सीन का वीडियो वायरल हो रहा है।

शाहरुख खान की ‘पठान’ में सलमान खान का कैमियो देखने को मिला था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसमें सलमान शेर बनकर किंग खान को उनके दुश्मनों से बचाते नजर आए थे। अब शाहरुख फिल्म ‘टाइगर-3’ में पठान जैसा ही काम करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर शाहरुख की खतरनाक एंट्री के वीडियो शेयर होने शुरू हो गए हैं।

फिल्म ‘टाइगर-3’ के लीक हुए इस सीन में सलमान को दुश्मनों से घिरा हुआ दिखाया गया है। तभी उनके पास एक गेंद गिरती है, जिसमें ‘झूमे जो पठान’ गाना बजता है। यह सुनते ही सलमान राहत की सांस लेते हैं और हंसने लगते हैं। वह आत्मसमर्पण कर देता है और दुश्मनों के साथ चला जाता है। इसी बीच शाहरुख खान की जबरदस्त एंट्री होती है और वह सलमान को दुश्मनों के जाल से सुरक्षित बचा लेते हैं।

इस बीच, सलमान की जासूसी थ्रिलर ‘टाइगर-3’ मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है। फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी विलेन की भूमिका में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत