शाहिद कपूर ने बच्चों की तस्वीरें ले रहे पैपराजी को लगाई फटकार
मुंबई के मशहूर धीरूभाई अंबानी स्कूल में कई बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चे पढ़ते हैं। हाल ही में स्कूल में एनुअल फंक्शन समारोह आयोजित किया गया था। इसके लिए बॉलीवुड सितारे अपने बच्चों को चीयर करने पहुंचे। समारोह का आयोजन मुंबई के बीकेसी इलाके में किया गया था। आराध्या की परफॉर्मेंस देखने अमिताभ बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या पहुंचे। अबराम की परफॉर्मेंस देखने शाहरुख भी अपने परिवार के साथ पहुंचे। इसमें शाहिद कपूर की बेटी मीशा भी शामिल हुईं। इस बार शाहिद कपूर स्टार्स की तस्वीरें ले रहे पैपराजी पर भड़कते नजर आए।
कभी चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर रहे एक्टर शाहिद कपूर अब ज्यादातर एंग्री यंग मैन लुक में ही नजर आते हैं। हाल ही में शाहिद ने पैपराजी को खरी खोटी सुनाई है। धीरूभाई अंबानी स्कूल के बच्चों के एनुअल फंक्शन के बाद शाहिद कपूर पत्नी मीरा और बच्चों के साथ बाहर निकले। तभी पैपराजी ने तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दीं। बच्चों की फोटो खींचते देख शाहिद नाराज हो गए। गुस्से में उन्होंने पैपराजी से कहा, बच्चों के साथ ऐसा मत करो। आपने अब तक डेढ़ सौ फोटो खींचे हैं।''
शाहिद काफी गुस्से में थे। पैपराजी ने शाहिद से माफी मांगी, लेकिन उनका गुस्सा उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। यह पहली बार नहीं है जब शाहिद फोटोग्राफर्स पर भड़के हों। वह पहले भी पैपराजी पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। फिलहाल शाहिद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत