प्रभास की ''सालार'' का दूसरा ट्रेलर जारी

 




अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में है। चूंकि शाहरुख खान की बहुचर्चित ''डंकी'' और प्रभास की ''सालार'' एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं, इसलिए फिल्म प्रेमी इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि दोनों अभिनेताओं के बीच लड़ाई में कौन जीतेगा। फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं और ''डंकी'' को टक्कर देने के लिए ''सालार'' के निर्माताओं ने दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है।

सालार का पहला ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब एक नया ट्रेलर दर्शकों के सामने आया है। इस दूसरे ट्रेलर की बात करें तो 2.54 मिनट लंबा यह ट्रेलर प्रभास और पृथ्वीराज के एक्शन से भरपूर है। फिल्म में फारसी साम्राज्य के सुल्तान की कहानी दिखाई गई है।

फ़ारसी साम्राज्य का सुल्तान अपने जीवन में चाहे कितनी भी मुसीबतें क्यों न आए, केवल एक ही मित्र से कहता था। वह हर काम अपने मित्र सुल्तान की इच्छानुसार पूरा करता था। लेकिन, कहानी में तब नया मोड़ आता है जब यह दोस्त सुल्तान का आदेश सुनना बंद कर देता है। इस सुल्तान का किरदार अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन निभा रहे हैं। जो मूल कहानी का खलनायक है। साथ ही प्रभास उनके करीबी दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे। इस ट्रेलर से साफ है कि यह कहानी दो दोस्तों की गहरी दोस्ती और सत्ता के लिए संघर्ष की है।

वहीं फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जैसा कि निर्माताओं ने ''सालार'' का दूसरा ट्रेलर जारी किया है, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म शाहरुख खान की ''डंकी'' को टक्कर देगी। अब क्रिसमस के बैकग्राउंड में प्रभास और किंग खान के फैंस इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कौन धमाल मचाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/प्रभात