संजय दत्त ने इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से किया किनारा

 




बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक संजय दत्त को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक हमेशा उत्सुक रहते हैं। साउथ में कई प्रमुख परियोजनाओं का हिस्सा संजय दत्त हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ के टीजर में नजर आये। फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे संजय का लुक दर्शकों को काफी पसंद आया है। अब संजय के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। उन्होंने इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ से किनारा कर लिया है।

अक्षय कुमार की ‘वेलकम’ बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है। अब इस फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग बनाया जा रहा है, जो एक बड़ा मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में अक्षय के साथ बॉलीवुड के कई बड़े नाम नजर आएंगे और इसमें संजय दत्त का भी नाम था। अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त ने फिल्म छोड़ दी है। कहा जाता है कि संजय ने स्वास्थ्य कारणों से फिल्म छोड़ने का फैसला किया है।

अक्षय कुमार ने ‘वेलकम टू द जंगल’ की कास्ट में संजय दत्त को शामिल करने की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घोड़े की सवारी करते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे संजय दत्त बाइक पर आते दिखे।

संजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अभी भी अक्षय के साथ ‘हाउसफुल-5’ का हिस्सा हैं। इसके अलावा वह कन्नड़ फिल्म ‘केडी- द डेविल’ का भी हिस्सा होंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संजय दत्त प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साहब’ का भी हिस्सा हैं। संजय 14 जून को रिलीज होने वाली तेलुगु फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत