सलमान खान ने दबंग के स्पिन-ऑफ के लिए 'जवान' के निर्देशक एटली से की मुलाकात
Feb 7, 2024, 12:52 IST
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मुंबई में अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट निवास पर शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्म 'जवान' के निर्देशक एटली से मुलाकात की। उनकी मुलाकात का उद्देश्य 'दबंग' फ्रेंचाइजी के संभावित स्पिन-ऑफ को लेकर था। सलमान खान, एटली और अरबाज खान के बीच हुई इस मीटिंग दबंग के फेमस किरदार चुलबुल पांडे को स्पिन-ऑफ में वापस लाने के विचार पर केंद्रित थी। कहा जा रहा है कि एटली फिल्म का लेखन करेंगे लेकिन निर्देशन नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार /लोकेश / सुनील /सुनील