''टाइगर 3'' मूवी इवेंट में सलमान खान ने की भविष्यवाणी

 


सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ''टाइगर 3'' 12 नवंबर को रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की थी। हालांकि अब देखा जा रहा है कि फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। हाल ही में इस फिल्म की टीम ने मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस बार बॉलीवुड के भाईजान ने फिल्म ''टाइगर 3'' पर कमेंट किया है कि इस साल का वर्ल्ड कप कौन जीतेगा।

वर्ल्ड कप और दिवाली के समय ''टाइगर 3'' को रिलीज करना सलमान खान के लिए अच्छी बात है। मेकर्स ने फिल्म को लंबे वीकेंड के बजाय दिवाली 12 नवंबर रविवार पर रिलीज करने का फैसला किया है। लेकिन फिल्म की कमाई में गिरावट को देखकर साफ है कि ये फैसला गलत था। मुंबई में एक इवेंट के दौरान सलमान खान ने इस पर टिप्पणी की है।

''''भारतीय टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इसके अलावा हमारी फिल्म ने इस वर्ल्ड कप के दौरान बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। भारतीय टीम इस साल का विश्व कप जरूर जीतेगी और फिर दर्शक एक बार फिर सिनेमाघरों का रुख करेंगे।'' बॉलीवुड के भाईजान ने ये भविष्यवाणी की है।

इस बीच, सलमान खान की ''टाइगर 3'' ने अब तक दुनिया भर में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसमें सलमान खान-कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं और इमरान हाशमी ने खलनायक की भूमिका निभाई है। शाहरुख खान की ''जवान'' की तुलना में फिल्म के पहले तीन दिन के कलेक्शन के आंकड़े बहुत कम हैं। फिल्म जवान ने पहले तीन दिनों में दुनियाभर में 380 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/प्रभात