सलमान खान की फोटो शेयर कर एल्विस यादव ने लिखा- 'अब आप बहुत बदल गए हैं...'
यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप का जहर और विदेशी युवतियां सप्लाई करने का गंभीर आरोप लगा है, लेकिन उन्होंने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। ऐसे में एल्विश की एक पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के बारे में एल्विस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एल्विश ने सलमान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “समय बड़ी अजीब चीज है, मैंने इसे अपना लिया है। तुम इतने करीब थे, अब तुम बहुत बदल गए हो।”
एल्विस के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के सेक्टर 49 थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में एल्विस ने कहा था, “मौजूदा मामले से मैंने एक बात सीखी है कि जीवन में उतार-चढ़ाव, खुशियां और दुख आते हैं। जो भी हो रहा है ठीक है। जिंदगी ऐसी ही है। मुझे कोई दुःख नहीं है। ऐसी चीज़ें होती रहती हैं और इन चीज़ों के बिना जीवन का क्या मतलब?”
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत