अभिनेता रोनित रॉय ने अपनी पत्नी से फिर की शादी

 




एक्टर रोनित रॉय तीसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। रोनित ने एक बार फिर अपनी पत्नी नीलम बोस रॉय से शादी की है। 58 साल की उम्र में एक्टर ने 20वीं सालगिरह के मौके पर हिंदू रीति-रिवाज से फिर से शाही अंदाज में विवाह किया। इस विवाह समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

रोनित और नीलम की शादी 2003 में हुई थी। अब 20 साल बाद एक बार फिर ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। रोनित ने सोशल मीडिया पर शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में रोनित अपनी पत्नी के साथ लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं। फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आया है। रोहित के दोबारा शादी करने पर फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की है। शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने से पहले रोनित ने शंकर मंदिर से कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को हिंट दिया था। वीडियो शेयर करते हुए रोनित ने लिखा, मंदिर में भारी तैयारियां चल रही हैं। आज एक बार फिर मेरी शादी हो रही है। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है।

दरअसल, रोनित की पहली शादी जोआना से हुई थी, लेकिन किसी वजह से ये अलग हो गए। इसके बाद रोनित ने एक्ट्रेस नीलम सिंह से तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली थी। नीलम ने फिल्म 'सिलसिला है प्यार का' और 'सुराग' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील