गुजरात की रिया सिंघा ने जीता 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2024' का ताज
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब गुजरात की रिया सिंघा ने अपने नाम कर लिया है। प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया गया था। 2015 मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौतेला ने रिया के सिर पर ताज रखा। अपनी सुंदरता और बुद्धिमत्ता से यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जीतने पर रिया का परिवार बेहद गौरवान्वित है।
मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जीतने के बाद रिया सिंघा ने कहा, आज खिताब जीतने के बाद मैं आपकी आभारी हूं। यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है इसलिए मैं निश्चित रूप से इस खिताब की हकदार हूं।
अब रिया मिस यूनिवर्स 2024 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मेक्सिको में आयोजित की जाएगी। रिया ने 51 फाइनलिस्टों को हराकर खिताब जीता।
18 साल की रिया सिंघा गुजरात की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनके 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। वह हमेशा फैंस द्वारा पसंद की जाती हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे