'बिग बॉस-17' में अभिषेक कुमार का समर्थन करते नजर आए रितेश देशमुख

 




‘बिग बॉस-17’ शो से पिछले हफ्ते प्रतियोगी नील भट्ट और रिंकू धवन बाहर हो गए थे। फिर सोमवार को अनुराग डोभाल को घर के सदस्यों ने मिलकर बेघर कर दिया। उसके बाद घर में बहुत सी बातें हुईं। इस घर में ईशा मालविया, उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार हैं।

इन तीनों के बीच लड़ाई के दौरान ईशा मालविया और समर्थ जुरेल अभिषेक कुमार को बुरा-भला कहते नजर आ रहे हैं। अभिषेक को समर्थ पर बहुत गुस्सा आता है। समर्थ और ईशा जानबूझकर ऐसी बातें कहते दिख रहे हैं, जिससे अभिषेक को बुरा लगेगा। अभिषेक कह रहे थे कि ईशा ने कैप्टन बनने पर भेदभाव किया था, वह समर्थ का पक्ष ले रही थीं। इस इलाके में तीनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। इसके बाद कई लोग अभिषेक को अपना समर्थन दे रहे हैं। इस प्रकरण के बाद बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी अभिषेक को अपना समर्थन दिखाया है।

नेटिज़न्स के साथ-साथ अभिनेता रितेश देशमुख भी अभिषेक कुमार के समर्थन में आगे आए हैं। रितेश ने एक्स पर पोस्ट किया है कि अभिषेक कुमार की हालत देखकर वाकई दुख हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से अभिषेक कुमार के फैंस के लिए बिग बॉस देखना वाकई मुश्किल हो गया है। ईशा मालविया और समर्थ जुरेल अभिषेक को काफी परेशान कर रहे हैं। ईशा और समर्थ छोटी-छोटी बातों पर अभिषेक से झगड़ते हैं। ऐसे ही एक विवाद के बाद विवाद बढ़ गया। इस एपिसोड को देखने के बाद काम्या पंजाबी, अंकित गुप्ता ने भी पोस्ट कर अभिषेक का समर्थन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा

/सुनीत